November 22, 2024

Population Control Act : मध्यप्रदेश में आïवश्यकता नहीं है जनसंख्या नियंत्रण कानून की-प्रभारी मंत्री भदौरिया(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,22 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी ओपीएस भदौरिया का कहना है कि मध्यप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता नहीं है। श्री भदौरिया आज यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होने कहा कि पंचायत और नगरीय निकायों के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है,लेकिन इनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए सरकार कुछ नहीं कर सकती।

श्री भदौरिया रतलाम के दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन स्थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा। श्री भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की परिस्थितियों में काफी भिन्नता है। मध्यप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता नहीं है। उन्होने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए इस पर सभी सहमत है। लोगों में जागरुकता लाकर इसे किया जा सकता है।

नगरीय निकायों के निर्वाचन से सम्बन्धित प्रश्न पर उन्होने कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी चुनाव कराना चाहती है,लेकिन न्यायालय में मामले विचाराधीन है। यदि इनका निराकरण जल्दी हो जाता है तो चुनाव भी समय पर हो जाएंगे। श्री भदौरिया ने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में रतलाम के विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई है। विकास योजनाओं में तेजी लाकर रतलाम को इन्दौर की तरह विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान शहर विधायक चैतन्य काश्यप समेत अनेक भाजपा नेता भी मौजूद थे।

You may have missed