November 22, 2024

Water supply:जलापूर्ति के लिए निगम का अमला 24 घंटे काम करें,अंतिम बैठक व्यवस्था नहीं सुधरी तो कार्रवाई:कलेक्टर

रतलाम,20 जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में विगत कुछ दिनों से जल प्रदाय मैं परिलक्षित बाधा के दृष्टिगत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक विशेष बैठक नगर निगम तथा विद्युत वितरण कंपनी के साथ आयोजित की कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में सुचारू जल प्रदाय व्यवस्था के लिए नगर निगम का अमला 24 घंटे कार्य करें लोगों की समस्या शिकायत सुने कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यह बैठक अंतिम बैठक है

कलेक्टर ने कहा यदि जल प्रदाय व्यवस्था मैं सुधार नहीं किया गया तो फिर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इस बैठक में निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश वर्मा नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री हनीफ शेख सहायक यंत्री आचार्य आदि उपस्थित थे

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सुचारू जल प्रदाय व्यवस्था के तहत शिकायत एवं समस्याओं की जानकारी तथा उन के निराकरण के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया जाए निगम का अमला सतत मॉनिटरिंग करते हुए निगाह रखे कि शहर की कौन सी टंकी में जलभराव किया गया है और टंकी में पानी नहीं पहुंचा और क्यों नहीं पहुंचा। इस बाबत प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री शेख को निर्देशित किया। सुचारू व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा दो उपयंत्रियो श्री भैयालाल चौधरी, श्री सुहास पांडे को वैक्सीनेशन ड्यूटी से भी मुक्त कर दिया गया।


कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निगम की जल वितरण व्यवस्था ठीक नहीं है उसको सुधारने के लिए प्लान करें। सिस्टम की खामियों को दूर करें प्रयास किया जाए कि लीकेजेस नहीं हो। बताया गया कि अभी 20-25 लीकेज प्रतिदिन सुधारा जा रहे हैं। कलेक्टर ने यह भी पूछा कि गंदा पानी क्यों आ रहा है, ड्रेनेज सिस्टम में गंदे जल के भराव को रोकने के इंतजाम किए जाएं। सतत जलापूर्ति के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देशित किया कि तीन-चार दिनों में जो भी मेंटेनेंस अथवा अन्य कार्य है उनको पूर्ण किया जाए।


बैठक में बताया गया कि नगर निगम के मोरवानी फिल्टर प्लांट की व्यवस्था को सुधारना आवश्यक है। विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि मोरवानी में 2 वैक्यूम सर्किट ब्रेकर बदले जाना है जिसकी वजह से निर्बाध विद्युत आपूर्ति धोलावाड़ तक संभव हो सकेगी। अभी मोरवानी में वेक्यूम सर्किट ब्रेकर पुराने हो जाने के कारण कोई भी फाल्ट आने पर धोलावाड़ तक विद्युत समस्या आती है जिसके निराकरण के लिए नवीन वेक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाए जाएं। कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को तत्काल नवीन सर्किट ब्रेकर क्रय करने के निर्देश दिए गए।

You may have missed