October 13, 2024

Spacial Express Train : तीन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस गाड़ियों का परिचालन पुन: आरंभ,इंदौर से देहरादून,बरेली और उज्जैन से देहरादून के लिए चलेगी गाड़िया

रतलाम,19 जुलाई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से गुजरने वाली तीन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस गाड़ियों का परिचालन फिर से प्रारम्भ किया गया है। रेल प्रशासन ने कोरोना मामलो में कमी को देखते हुए इंदौर से चलने वाली इंदौर देहरादून स्पेशल द्विसाप्ताहिक,इंदौर बरेली स्पेशल साप्ताहिक और उज्जैन से चलने वाली उज्जैन देहरादून स्पेशल द्वी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया है।

देहरादून इंदौर देहरादून स्‍पेशल द्विसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस

फिर से प्रारम्भ होने वाली गाड़ियों की जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04318/04317 देहरादून इंदौर देहरादून स्‍पेशल द्विसाप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 04318 देहरादून इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 23 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक, देहरादून से प्रति शुक्रवार एवं शनिवार को 05.50 बजे चलकर बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(03.05/03.07, गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्‍जैन(03.55/04.10) एवं देवास(04.48/04.50) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन 06.10 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 04317 इंदौर देहरादून स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 24 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति शनिवार एवं रविवार को 18.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(19.22/19.24), उज्‍जैन(20.40/20.55) एवं मक्‍सी(21.48/21.50) होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 19.45 बजे देहरादून पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, फरिदाबाद, कोसी कलां, मथुरा जंक्‍शन, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्‍वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, कुंभराज, ब्‍यावरा राजगढ़, पाचोर रोड, शाजापुर, मक्‍सी, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्‍या 04318 देहरादून इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का राजा की मंडी स्‍टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन मे एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्‍लीपर एवं तीन सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।

बरेली-इंदौर-बरेली साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04320/04319 बरेली इंदौर बरेली स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि गाड़ी संख्‍या 04320 बरेली इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 28 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक, बरेली से प्रति बुधवार को 11.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर(03.49/03.51 गुरूवार), शुजालपुर(04.27/04.29), बेरछा(05.05/05.07), उज्‍जैन(06.40/07.05) एवं देवास(08.00/08.02) होते हुए प्रति गुरूवार को 08.55 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04319 इंदौर बरेली स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 29 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति गुरूवार को 16.47 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(17.13/17.15), उज्‍जैन(18.10/18.25), बेरछा(19.15/19.17), शुजालपुर(19.52/19.54) एवं सीहोर(20.25/20.27) होते हुए प्रति शुक्रवार को 15.20 बजे बरेली पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में ऑंवला, चंदौसी, बहजोई, अलीगढ़ जं, आगरा फोर्ट, आगरा कैंट, ग्‍वालियर, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन मे एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं तीन सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।

देहरादून-उज्‍जैन-देहरादून द्विसाप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04310/04309 देहरादून उज्‍जैन देहरादून स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि गाड़ी संख्‍या 04310 देहरादून उज्‍जैन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 27जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक, देहरादून से प्रति मंगलवार एवं बुधवार को 05.50 बजे चलकर बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(03.05/03.07, गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होते हुए गाड़ी आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन 04.00 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 04310 उज्‍जैन देहरादून स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 28 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक उज्‍जैन से प्रति बुधवार एवं गुरूवार को 21.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(21.48/21.50) होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 19.45 बजे देहरादून पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, फरिदाबाद, कोसी कलां, मथुरा जंक्‍शन, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्‍वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, कुंभराज, ब्‍यावरा राजगढ़, पाचोर रोड, शाजापुर, एवं मक्‍सी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्‍या 04310 देहरादून उज्‍जैन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का राजा की मंडी स्‍टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन मे एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्‍लीपर एवं तीन सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।

स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed