Movie prime

Ratlam news:रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 लाख से ज्यादा के मोबाइल किए बरामद

 
Ratlam news:रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 लाख से ज्यादा के मोबाइल किए बरामद

रतलाम,19 जुलाई (इ खबर टुडे)। एसपी गौरव तिवारी द्वारा चोरी किये जाने वाले मोबाइल की बरामदगी के लिए जनवरी 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 10 लाख से अधिक के मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके मालिको को लौटाया गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इस अभियान के तहत साइबर सेल के कार्यवाहक निरीक्षक अयूब खान के नेतृत्व में प्र.आर.मनमोहन शर्मा,का.प्र.आर.हिम्मत सिंह,आर.विपुल भावसार,आर.मयंक व्यास,आर.संदीप द्वारा गुम और चोरी हुए 300 से अधिक मोबाइल की ट्रैकिंग की गई। ट्रैकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रो से 10 लाख 30 हजार रुपए के 70 मोबाइल बरामद किये गए । इस अभियान को जनवरी 2019 में शुरू किया था जिसके अंतर्गत अभी तक कुल गुम हुए 455 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 58 लाख 67 हजार रूपए बरामद कर मोबाइल स्वामी को सौपे जा चुके है । इस अभियान में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाने पुलिस कर्मी को एस पी गौरव तिवारी द्वारा नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।