Ratlam news:राशन केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे तथा रोजगार मेले का आयोजन होगा:कलेक्टर
रतलाम,14 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर आगामी दिनों एक वृहद रोजगार मेले प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों जैसे ट्रेनी कस्टमर केयर, एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप की भर्ती में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि ऐसे बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 8वीं, 10 वीं, 12 वीं किसी भी विषय में स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य है और मध्यप्रदेश या अन्य प्रदेशों में कार्य करने के इच्छुक हैं वे बेरोजगार आवेदक गूगल फॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी योग्यता सहित आगामी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र अपलोड कर सकते हैं। रोजगार के अवसर के आयोजन की सूचना पृथक से दी जाएगी। गूगल फॉर्म लिंक इस प्रकार है- https://forms.gle/3WHY5vkMwgfGPxCz5
राशन केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर में आयुष्मान का बनाने का कार्य प्रगति पर है। राशन केंद्रों पर विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। आज रतलाम शहर में इस कार्य का एसडीम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत ने निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।