10th board result:10वीं बोर्ड का रिजल्ट,जो विद्यार्थी परीणाम से असंतुष्ट वो दे सकता है परीक्षा,कोई नहीं होगा फेल
भोपाल,14जुलाई(ई खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल(MPBSE)10वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित होने जा रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं की परीक्षा नहीं ली गई, लेकिन यह समय विद्यार्थियों के लिए काफी मुश्किल भरा बीता, परीक्षा का रिजल्ट किस आधार पर आएगा सभी को इसी चिंता सता रही थी। एमपी बोर्ड ने इसका फार्मूला तैयार कर विद्यार्थियों की सारी चिंता दूर कर दी। इसमें किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। इसके साथ जो भी विद्यार्थी रिजल्ट से असंतुष्ट होगा, उसे सितंबर में परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा।
जानिए किस तरह तैयार हुआ है दसवीं का रिजल्ट
- दसवीं के परीक्षा परिणाम को तैयार करने के लिए छमाही, प्री-बोर्ड और यूनिट टेस्ट के नंबरों के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन किया गया है।
- दसवीं की परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया गया है।
- इस बार दसवीं के 10 लाख 50 हजार विद्यार्थी थे, जिनका रिजल्ट उनके द्वारा प्रीबोर्ड और यूनिट टेस्ट सहित छमाही की परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।
जो परीणाम से असंतुष्ट वो विद्यार्थी दे सकता है परीक्षा
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्ष मंडल द्वारा 10वीं का परिणाम जारी करने के बाद अगर को विद्यार्थी इससे असंतुष्ट होता है तो वह 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकता है। परीक्षा देने के लिए उन्हें 1 से 10 अगस्त के बीच आनलाइन पंजीयन करवाना होगा।