November 22, 2024

Land Acquisition Protest निवेश क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम,06 जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम में विकसित किए जाने वाले निवेश क्षेत्र के लिए होने वाले भूमि अधिग्र्रण का विरोध करने के लिए एकत्र हुए जयस के डेढ सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जयस द्वारा निवेश क्षेत्र के लिए आदिवासियों की भूमि अधिग्र्रहण का विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन के लिए मंगलवार को पुराने कलेक्टोरेट स्थित गुलाबचक्कर पर जयस के करीब डेढ सौ कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। कोरोना काल के चलते पूरे जिले में धारा 144 लागू है और एक साथ छ: से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध है। प्रतिबन्धात्मक आदेश के बावजूद जयस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जाना धारा 144 का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस थाना स्टेशन रोड पर नायब तहसीलदार नवीन गर्ग के प्रतिवेदन पर जयस के विलेश खराडी,किशन सिंघाड,ध्यानवीर डामोर,मुकेश भूरिया और चंदू मईडा समेत डेढ सौ व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed