November 25, 2024

Dowry Harassment : दहेज प्रताडना के दो अलग अलग मामलों में तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम,04 जुलाई (इ खबरटुडे)। दहेज प्रताडना और पति के दूसरी शादी कर लेने से परेशान दो महिलाओं ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई। महिला पुलिस थाने पर पीडीत महिलाओं की शिकायत पर तीन महिलाओं समेत कुल सात व्यक्तियों पर दहेज प्रताडना के आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है।

पीएण्डटी कालोनी निवासी तीस वर्षीय विवाहिता का निकाह वर्ष 2016 में सीहोर निवासी शोएब हुसैन से हुआ था। विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति और ससुराल वालों द्वारा निकाह के बाद से ही उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया जाता था। इसके बाद पीडीता के पति ने पीडीता के रहते हुए भी दूसरी महिला से शादी कर ली। पीडीता की शिकायत पर महिला थाने पर सीहोर निवासी आरोपी पति शोएब हुसैन,ससुर तेहमुल हुसैन सास श्रीमती शाहीन बानो और ननद सीमा पति निजाम खान के विरुद्ध दहेज प्रताडना,मारपीट इत्यादि की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दूसरी शिकायत ढोढर निवासी चौबीस वर्षीय विवाहिता ने की है। इसका विवाह वर्ष 2019 में महावीर नगर निवासी निखिल पिता स्व.छोटेलाल वर्मा से हुआ था। पीडीता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति निखिल,देवर प्रशान्त और सास शान्तिबाई वर्मा द्वारा उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया जाता रहा। अब उसके पति निखिल ने दूसरी महिला से शादी कर ली है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ दहेड प्रताडना का प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed