UP Politics: बीजेपी की जबर्दस्त जीत के बाद योगी ने दिया बयान , बोले- बीजेपी कार्यकर्ता 300 से ज्यादा सीटें जीत कर दिखाएंगे
लखनऊ,04 जुलाई (इ खबर टुडे ) । यूपी में हुए जिला पंचायत चुनावों में बीजेपी की जबर्दस्त जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटे जीतकर दिखाएगी। योगी ने कहा बीजेपी कार्यकर्ता ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती स्वीकार करते हैं। कुछ दिन पहले ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी साल 2022 में योगी को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी।
ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ओवैसी हमारे देश के बड़े नेता हैं। अगर उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को ललकारा है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी चुनौती को स्वीकार करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी यूपी में 2022 में फिर से सरकार बनाएगी। हम 300 से ज्यादा सीटों पर विजयी होंगे।’
‘जीत मोदी की नीतियों का नतीजा’
योगी ने जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों का नतीजा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए योगी ने विश्वास जताया कि पार्टी इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
रैली में यह बोले थे ओवैसी
हाल ही में ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम हर मुमकिन कोशिश करेगी कि यूपी में फिर बीजेपी की सरकार न बने। एक रैली में ओवैसी ने कहा, ‘हम योगी को फिर से यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। हम अगर मेहनत करें तो हर बात संभव है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम सुनिश्चित करें कि यूपी में बीजेपी दोबारा सत्ता में न आए।’
राजभर के साथ AIMIM का गठबंधन
ऐसी संभावना है कि एआईएमआईएम यूपी के मुस्लिम बहुल इलाकों में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम ने ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा (बीएसएम) के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
75 में से 67 जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी के
साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 75 में से 67 जिला पंचायत अध्यक्षों की सीट जीतकर बीजेपी का उत्साह बढ़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में हुए विकास, जनसेवा और कानून-व्यवस्था की बदौलत यूपी की जनता ने यह आशीर्वाद दिया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पार्टी की परफॉर्मेंस का श्रेय योगी आदित्यनाथ और पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है।