November 22, 2024

Trains Rescheduled : रेलवे में बडे बदलाव,अगस्तक्रान्ति राजधानी का परिचालन फिर से प्रारंभ,कुछ स्पेशल गाडियों के फेरे विस्तारित

रतलाम,30 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है। अगस्तक्रान्ति स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस को फिर से चालू किया जा रहा है,वहीं कुछ स्पेशल गाडियों के फेरे विस्तारित किए जा रहे है। इसी के साथ गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ग्रीष्‍मकालीन एक्सप्रेस के चार फेरे भी चलाए जा रहे है।

रतलाम रेल मण्डल प्रवक्‍ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण में कमी आने और गाडियों में यात्रियों की संख्‍या में वृद्धि को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 02953/02954 मुम्‍बई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन-मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 02953 मुम्‍बई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्‍त क्रांति राजधानी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 03 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक तथा गाड़ी संख्‍या 02954 हजरत निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 04 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के चार फेरों का परिचालन

मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 05301/05302 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के फेरों में पुन: विस्‍तार किया गया है। इस ट्रेन का गोरखपुर से 02 जुलाई, 2021 एवं बान्‍द्रा टर्मिनस से 03 जुलाई, 2021 को अंतिम फेरा निर्धारित था। अब इस ट्रेन के चार फेरों का और परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 05301 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, गोरखपुर से 09 एवं 16 जुलाई, 2021 को तथा गाड़ी संख्‍या 05302 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस बान्‍्द्रा टर्मिनस से 10 एवं 17 जुलाई, 2021 को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 05302 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर की बुकिंग 02 जुलाई, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

03 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 03 जोड़ी स्‍पेशल गाडियों के फेरे को पुन: विस्‍तारित किया जा रहा है। इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-

  1. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर (सप्‍ताह में 4 दिन) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [10 फेरे]

ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 03, 05, 06, 08 एवं 10 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 05, 07, 08, 10 एवं 12 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन में बदलाव किया गया है अब इस ट्रेन में 01 सेकेंड एसी कम थर्ड एसी, 15 स्‍लीपर एवं छ: सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

  1. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे]

ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 09 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर – मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तार किया गया है और अब यह ट्रेन 12 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन में बदलाव किया गया है, अब इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, 15 स्‍लीपर एवं छ: सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

  1. ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे]

ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 जून, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 जून, 2021 को भी चलेगी।

ट्रेन नंबर 09049 की बुकिंग 01 जुलाई, 2021 से तथा गाड़ी संख्‍या 09117 एवं 09177 की बुकिंग 02 जुलाई, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed