Train Expansion दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्तार
रतलाम,29 जून (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्तार किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्तार किया जा रहा है। गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:-
- गाड़ी संख्या 02940 जयपुर पुणे द्विसाप्ताहिक त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से प्रति मंगलवार एवं शनिवार को 28 सितम्बर, 2021 तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 02939 पुणे जयपुर द्विसाप्ताहिक त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस, पुणे से प्रति बुधवार एवं रविवार को 29 सितम्बर, 2021 तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस, उदयपुर से प्रति शनिवार को 25 सितम्बर, 2021 तक चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से प्रति सोमवार को 27 सितम्बर, 2021 तक चलेगी।
स्पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।