Lahore Blast/30 किलो विस्फोटक, रिमोट से धमाका… हाफिज सईद के पूरे घर को उड़ाने की थी तैयारी
लाहौर,24जून(इ खबरटुडे)। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के लाहौर स्थित घर के बाहर हुए जोरदार विस्फोट की परतें जांच के बाद अब खुलने लगी हैं। लाहौर पुलिस के मुताबिक इस भीषण विस्फोट में करीब 30 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। यही नहीं इसमें ‘विदेश में बने सामान’ का भी इस्तेमाल किया गया था। विस्फोट की वजह से घटनास्थल पर तीन फुट गहरा और 8 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया। इस धमाके से 100 वर्गफुट का इलाका तहस-नहस हो गया। इस विस्फोट में हाफिज सईद के घर के शीशे टूट गए और दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
विस्फोट स्थल से बाल बेयरिंग, कील और अन्य विस्फोटक सामान मिले हैं जिसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है। शुरुआती जांच में पता चला है कि 30 किलो विस्फोटक को एक कार के अंदर रखा गया था और उसे हाफिज सईद के घर के बाहर खड़ा किया गया। इसके बाद रिमोट कंट्रोल से उस कार को उड़ा दिया गया। पाकिस्तानी टीवी चैनल जिओ के मुताबिक लाहौर पुलिस यह छिपाने में लगी रही कि हाफिज सईद के घर को निशाना बनाकर हमला किया गया।
हाफिज सईद के घर शीशे टूटे, दीवार को भी भारी नुकसान
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस भीषण विस्फोट में हाफिज सईद के घर के शीशे टूट गए और दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लाहौर पुलिस ने कहा कि यह हमला वहां पर बनी पुलिस पिकेट को निशाना बनाकर किया गया था। हाफिज पर हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा, ‘एक हाई वैल्यू टारगेट के घर के पास पुलिस की पिकेट है। इसी वजह से यह वाहन उस घर के पास नहीं जा सका। इसलिए हम मानते हैं कि पुलिस को निशाना बनाया गया।’
इस हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं जो हाफिज के घर सुरक्षा करने में लगे हुए थे। इस भीषण हमले में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और 24 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उधर, विस्फोट के बाद अब हाफिज सईद के घर को किले में बदल दिया गया है। पूरे जोहर टाउन इलाके में जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। सभी संदिग्ध लोगों और अज्ञात सामानों की विशेष जांच के आदेश दिए गए हैं। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
‘पुलिस चौकी नहीं होती तो हो जाता बड़ा नुकसान’
अभी तक किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। पंजाब पुलिस के प्रमुख इनाम गनी ने कहा कि अगर जानी-मानी हस्ती के घर के बाहर कोई पुलिस चौकी नहीं होती तो इस घटना में ‘बड़ा नुकसान’ हो सकता था, उनका इशारा सईद की ओर था। जानकारी के मुताबिक, यह बेहद शक्तिशाली धमाका था, जिसके चलते इलाके के कई घरों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। धमाके के कारण एक मकान की छत भी ढह गई।
आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में दोषी 71 वर्षीय सईद लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है। सईद के नेतृत्व वाला जमात-उद-दावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है जोकि 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोगों की जान चली गई थी। संयुक्त राष्ट्र ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है।