November 23, 2024

vaccination/वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह: रतलाम जिले में महाअभियान में बुधवार तक 57425 का हुआ वैक्सीनेशन

रतलाम,23 जून(इ खबरटुडे)। कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत 21 जून से 23 जून शाम 6 बजे तक रतलाम जिले में कुल 57425 लोगों को वैक्सीनेशन डोज दिया गया। इस दौरान 18 से 44 आयु वर्ग के 45472 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 11943 लोगों को टीके लगाए गए।

इसके तहत आलोट विकासखंड में अभियान के तहत अब तक 7321, बाजना विकासखंड में 2753, सैलाना विकासखंड में 3940, जावरा विकासखंड में 7733, पिपलोदा विकासखंड में 4507, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 9994, रतलाम शहर क्षेत्र में 21177 लोगों को टीके लगाए गए। बुधवार को जिले में कुल 19283 टीके शाम 6.00 बजे तक लगाए जा चुके थे।

महाभियान अंतर्गत 21 जून से प्रारंभ हुए इस विशेष अभियान में 21 जून को 38,142 लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। महाअभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वैक्सीनेशन के लिए स्थापित विभिन्न केंद्रों पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शहरी क्षेत्रों में काफी लंबी लाइनें भी लगी रही।

You may have missed