November 23, 2024

vaccination/दिव्यांग गोलू ढोल ढमाके के साथ पहुँचे टीका लगवाने

रतलाम,23 जून(इ खबरटुडे)।म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम के अंतर्गत मैं कोरोना वालेंटियर्स अभियान के अंतर्गत वेक्‍सीनेशन महाअभियान की सफलता के लिये सज्‍जन विहार कॉलोनी निवासी दिव्‍यांग 18 वर्षीय गोलू ने अपने पापा से कहा मुझे भी वेक्‍सीन लगवाना है और कोरोना को भगना है, तब गोलू उर्फ़ उमेश योगी के पिता ने कहा बेटा तेरी इच्‍छा अवश्‍य पूर्ण करूंगा, तेरा वेक्‍सीनेशन अनोखा होगा।

तब पिता सज्‍जन विहार कॉलोनी समिति अध्‍यक्ष बालमुकुंद योगी ने दो ढोल बुलवाए, हाथों में स्‍लोगन तख्तियां, हाथों में गुब्‍बारे लेकर निकले। ये सब देखकर कॉलोनी के सभी लोग जुडे और फिर पूरी कॉलोनी में घर-घर वेक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित करने टोली निकल पडी।

कॉलोनी में उत्‍साह का माहौल बन गया और घर से 18 से अधिक उम्र के महिला-पुरूष से अपील की कि मै जा सकता हॅु तो आप भी आएं और वेक्‍सीन लगवाएं। गोलू की अपील से प्रभावित होकर देखते ही देखते वेक्‍सीनेशन के लिये वेक्‍सीनेशन केन्‍द्र पर सैकडों लोगों की भीड़ उमड पडी और वेक्‍सीनेशन तेजी से होने लगा।

वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने पर वार्ड की पूर्व पार्षद सीमा टाक एवं वॉलिंटियर्स द्वारा पूरी कॉलोनीवासियों का बालमुकुंद योगी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश दिव्यांग मंच की प्रदेश महासचिव किरण पाटीदार, वार्ड नंबर 8 सज्जन विहार कॉलोनी समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद योगी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण धारवा, हितेंद्र उपाध्याय, शैलेंद्रसिंह सोलंकी, महेश विश्वकर्मा, अजय राव, राजेंद्र मिहोलिया, धर्मेंद्र शर्मा, राजेंद्र पानेरी, एस. चौहान, आर. उपाध्याय, खुशबू योगी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

You may have missed