Ratlam/कार्यालय के अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं करवाया गया है तो सैलरी नहीं
कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की बैठक में दिए निर्देश
रतलाम,22 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार शाम आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना से सुरक्षित हो जाएं।
यदि किसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं करवाया गया है तो उस कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी। सभी डीडीओ इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि शादी विवाह आयोजन की परमिशन में एसडीएम यह ध्यान रखें कि सम्मिलित होने वाले सभी मेहमान वैक्सीन लगवा चुके हो अन्यथा परमिशन नहीं दी जाएगी। वैक्सीनेशन अभियान की आगामी दिनों की तैयारियों की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई।
शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों के वैक्सीनेशन हेतु एसडीएम से चर्चा कर कैंप लगवाएं। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि कोरोना की तीसरी लहर आने की स्थिति में जिले के शासकीय चिकित्सालयों में बच्चों के उपचार के समुचित प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं हेतु विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने कहा कि किसान कल्याण कृषि विकास विभाग तथा राजस्व विभाग के द्वारा निराकरण की प्रगति ठीक नहीं है, दोनों विभाग ध्यान दें। उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाले राशन वितरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के सभी एसडीएम पांच-पांच दुकानों की चेकिंग रेंडमली करें। इसके अलावा तहसीलदार तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10-10 दुकानों की चेकिंग करें।
जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम खाकराखुर्द में पानी की समस्या की शिकायत निराकरण के लिए सैलाना जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वह स्वयं जाकर गांव में देखकर आए कि ग्रामीणों को पानी मिल रहा है अथवा नहीं और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शासकीय विभागों में कोरोना से मृत्यु की दशा में अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने के लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए।
वर्षा ऋतु के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को व्यापक पौधारोपण के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर द्वारा सभी स्कूल, अस्पताल परिसरों, आदिवासी परिवारों के घरों के आसपास, तहसील परिसर, रतलाम आईटीआई परिसर इत्यादि स्थानों पर सघन पौधारोपण के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को पौधारोपण कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।