November 26, 2024

Covishild 2nd Dose/अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का टीकाकरण का विशेष सत्र बुधवार को आयोजित

रतलाम,22 जून(इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे ने बताया कि रतलाम जिले में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों का कोविड-19 कोविशिल्ड दूसरे डोज़ टीकाकरण के लिए विशेष सत्र का आयोजन बुधवार 23 जून को स्थान न्यू कलेक्टर कार्यालय महू रोड रतलाम पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा।

सत्र में शैक्षणिक प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले छात्र, रोजगार संबंधी प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति, टोक्यो ओलंपिक गेम में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी, एथलीट का टीकाकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विशेष सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले पात्र हितग्राही कोविशिल्ड संबंधी दूसरा टीका का डोज 28 दिन के अंतराल पर लगाया जाएगा।

टीका लगवाने के लिए इच्छुक हितग्राही को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण (मोबाइल नम्बर 9993988841) के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज वेरीफाई कराने होंगे । शिक्षण उद्देश्य के लिए प्रवेश प्रस्ताव अथवा सम्बध्द औपचारिक दस्तावेज, क्या व्यक्ति पूर्व से ही किसी विदेशी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत है, अध्ययन को सतत रखने हेतु विदेश यात्रा करना चाहता है, रोजगार संबंधी साक्षात्कार अथवा ऑफर लेटर, टोक्यो ओलंपिक गेम्स में सम्मिलित होने हेतु नामांकन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे ।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोग दस्तावेज वेरीफाई कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यू कलेक्ट्रेट में केवल 28 दिन के अंतराल पर कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। यह सुविधा केवल उल्लेखित श्रेणियों के लोगों के लिए ही मान्य रहेगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आयोजित छात्र पोर्टल संबंधी कारणों से निरस्त किया गया था यह सत्र अब बुधवार को आयोजित किया जाएगा ।

बुधवार को शहरी क्षेत्र रतलाम में को-वैक्सीन के दूसरे डोज़ का टीकाकरण पुराना कलेक्ट्रेट पर किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि शहरी क्षेत्र रतलाम में को वैक्सीन के दूसरे डोज़ का टीकाकरण केवल पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम गुलाब चक्कर के पास पर किया जाएगा। बुधवार 23 जून को 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति जिनको को-वेक्सीन का पहला वैक्सीन लगवाकर 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं, वे केंद्र पर उपस्थित होकर केवल अपना जन्म दिनांक दर्शाने वाले आईडी के आधार पर को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा सकते हैं। को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग कराना आवश्यक नहीं है, किंतु फिर भी यदि हितग्राही चाहे तो अपना ऑनलाइन प्री बुकिंग https:// selfregistration.cowin.gov.in/पोर्टल पर करवा सकते हैं रतलाम जिले में केंद्र के लिए साइट खुली हुई है ।

You may have missed