vaccination campaign/विधायक काश्यप का शहरवासियों से आह्वान- टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाए
रतलाम 20 जून (इ खबरटुडे)। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने 21 जून को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी शहरवासियों से कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि योगदिवस पर टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत हो रही है। वर्तमान परिस्थितियों में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में कोरोना के दूसरे दौर को जीतकर आगे निकला है और इस जीत को भविष्य में भी स्थाई रखने का एक ही उपाय टीकाकरण है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सभी देशवासियों को नि:शुल्क टीका लगवाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। देश में इन दिनों कोरोना के तीसरे दौर की चर्चा हो रही है, इसलिए एक कवच के रूप में टीकाकरण कराना आवश्यक है।
श्री काश्यप ने समाज के प्रति जवाबदेही और अनुशासन के साथ जागरूकता का पालन करने से कोरोना की तीसरी लहर में भी जीत हासिल होने का विश्वास जताया है। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से टीकाकरण महाअभियान को एक उत्सव के रूप में लेकर अधिक से अधिक टीका लगवाने एवं इसे सफल बनाने का आह्वान किया।