wedding marriage /शादी-विवाह में अब वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे – मुख्यमंत्री श्री चौहान
रतलाम,13 जून(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब शादी-विवाह में वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। सम्मिलित हो रहे सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर 15 जून तक नई गाइड लाइन जारी की जायेगी।
श्री काश्यप ने शादी ब्याह में व्यक्तियों के सम्मिलित होने की संख्या का निर्णय पूरे प्रदेश में एक जैसा रखने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए राजेंद्रसिंह लुनेरा ने शादी ब्याह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि का अनुरोध किया।
इसी प्रकार गोविंद काकानी ने रतलाम जिले में टीकाकरण के लिए लागू की गई एटीन प्लस प्रोत्साहन योजना को सफल एवं अनूठी बताते हुए मुख्यमंत्री मंत्री से कहा कि उक्त योजना पूरे प्रदेश में लागू करने योग्य है।