Unlock Madhya Pradesh/इंदौर के साथ मध्य प्रदेश पूरी तरह से हुआ अनलाक
भोपाल,12 जून (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से घटने के बाद जून महीने की शुरुआत से ही विभिन्न जिलों में अनलाक शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 50 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी कम है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शहर अनलॉक हो गए हैं। इंदौर शहर भी शनिवार सुबह से अनलाक हो गया है।
मध्य प्रदेश के सभी शहरों में इंदौर सबसे आखिरी में अनलाक हुआ है। भोपाल और ग्वालियर में भी गुरुवार 10 जून से पूरा बाजार खुलने लगा है। जबलपुर में भी एक जून से अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मध्य प्रदेश के जिलों में अभी रविवार को लॉकडाउन जारी रखा गया है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों की आपदा प्रबंधन समिति ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अनलाक के लिए नियम जारी किए हैं, इनमें कुछ गाइडलाइन समान हैं।
- शापिंग माल, सिनेमा घर, प्ले जोन, फूड जोन और ऐसे स्थान जहां भीड़ हो सकती है वो अभी बंद रहेंगे। कालेज, स्कूल और कोचिंग के केवल दफ्तर ही खुल सकेंगे अभी यहां विद्यार्थियों को आने की अनुमति नहीं दी गई है।
- विवाह कार्यक्रम में तय गाइडलाइन के अनुसार ही मेहमानों को बुलाने की अनुमति रहेगी। इंदौर में केवल 20 अतिथियों को ही आमंत्रित किया जा सकेगा।
- होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन वहां बैठकर खाना प्रतिबंधित किया गया है। यहां से टेकअवे की सुविधा या घर पहुंच सेवा उपलब्ध रहेगी।
- इंदौर में देर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इसी तरह बाकी शहरों में भी रात के समय कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
- पहले शनिवार को भी लॉकडाउन रखा गया था, लेकिन अब इसमें शिथिलता देते हुए केवल रविवार के दिन लाकडाउन रखा गया है। इस दौरान सभी व्यावासयिक गतिविधियां बंद रहेगी।