robbery / शिवगढ़ पुलिस ने 24 घंटो में किया लूट के दो मामलो का पर्दाफाश ,दोनों ही वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो के कब्जे से 1,06,500 रुपये का माल जप्त
रतलाम,11 जून (इ खबरटुडे)। अनलॉक के बाद जहा जिले में अचानक आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है। वही पुलिस विभाग भी इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने में अपराधियों से एक कदम आगे दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शिवगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटे में घटित हुई लूट की दो वारदातों में पुलिस ने वारदात के कुछ घंटो में आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधियों के मन में क़ानून का खौफ कायम कर दिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश पिता लक्ष्मण मईडा उम्र 24 वर्ष निवासी खैरियापाडा से दो अज्ञात बदमाशों ने मुकेश बाईक की चाबी जबरदस्ती निकाल कर छिन ली। इस दौरान एक बदमाश लाठी से मुकेश के साथ मारपीट करने लगा तथा उसकी पेंट की पीछे की जेब मे ऱखे पर्स जिसमे पाँच हजार रुपये नगद, आधारकार्ड रखे थे,छिन लिये फिर दोनो अज्ञात बदमाश मुकेश बाईक पाँच हजार रुपये नगद, लूटकर भाग गये । जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी।
वही इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट एक और वारदात में फरियादी कमलाबाई पति गौतम गामड उम्र 36 वर्ष निवासी जाम्बुकुडी के साथ घटित हुई। जहा इन्ही दोनों बदमाशों ने कमलाबाई के साथ मारपीट कर उससे चांदी का कड़ा , 500 ग्राम वजनी चांदी की 02 कडियाँ ,1500 रूपये नगद लूट कर फ़रार हो गये थे।
एक ही थाना क्षेत्र में घटित हुई लूट की वारदात के बाद शिवगढ़ पुलिस ने टीम गठित की गई ।टीम दोनों फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये और संदिग्ध व्यक्तियो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने अपनी मुखबिर नेटवर्क को भी सक्रिय कर दिया। इस बीच पुलिस को सुचना मिली कि ग्राम कास्याखारी मे फरियादी मुकेश मईडा से लूटी गई मो.सा. में होना बताया गया।पुलिस टीम ने तुरंत मुखबीर के बताये स्थान पर दबीश देने पहुंची तो पुलिस को देखकर दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान हिरासत में लिये गये मुकेश पिता गोतम मईडा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कास्याखारी थाना शिवगढ और राहुल पिता रामा गामड उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जाम्बुकुडी थाना शिवगढ ने दोनों लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के बताये स्थान से लूट का माल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में मुकेश मईडा के खिलाफ शिवगढ थाने पर पूर्व के 02 अपराध मारपीट संबंधी दर्ज है ।
सराहनीय कार्य –
दोनों ही वारदातों के खुलासे में निरी. आर.एस. भाबोर, सउनि एस एस परमार, कार्य.सउनि सोबान सिंगाड, प्रआर.791 शंकरसिंह शक्तावत, कार्य. प्रआर.496 मनीष ओझा, आर.891 विजय पंजाबी, म.आर.1141 राधा डामर, सैनिक 252 राकेश पण्डया, सैनिक 1008 शाहबाज खाँन की सराहनीय भूमिका रही ।