fake seed/रतलाम / कपास के नकली बीज के पैकेट पर झूठी जानकारी अंकित कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,4 लाख से अधिक का माल जब्त
रतलाम,11 जून (इ खबरटुडे)। बारिश शुरू होने के पूर्व ही जिले के किसानों के साथ नकली बीजों की ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो चुके है। हर वर्ष गुजरात की सीमा से जिले में बड़ी मात्रा में नकली कपास के बीज बेचने का कार्य किया जाता है। हर बार अलग-अलग तरीके निकाले जाते हैं। लेकिन इस बार कृषि विभाग की मुस्तैदी के चलते नकली बीजो का धंधा करने वाले अपनी योजना में सफल नहीं हो सके। कृषि विभाग के अधिकारियो ने कार्यवाही के दौरान कपास के नकली बीज के पैकेट पर झूठी जानकारी अंकित कर बेचने वाले दो आरोपियों को 4 लाख से अधिक के माल के साथ पकड़ा है ।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के ब्रजमोहन सोलंकी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना माणकचौक ने गुजरात के एक व्यक्ति और युवक के कब्जे से तीन क्विंटल से ज्यादा वजनी के कपास बीज जब्ती में लिए है। जब्त किए गए बीज चौदह पोली बेग में भरे थे। इनकी कबीत 4 लाख 20 रुपए के लगभग की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गुजरात के साबरकांठा जिले के थूरावास रहवासी भोगीलाल (50) और एक अन्य युवक नंदिश निवासी पिचोर साबरकांठा नकली और बनावटी कपास बीज का विक्रय बिना वैधानिक अनुज्ञप्ति के कर रहे थे। दोनों पर आरोप हैं कि कपास बीज की बिनावटी पैकिंग, लेवलिंग, बीज पैकेट पर भ्रामक विरण और जानकारी अंकित कर पैकेट पर गलत लेवल जानकारी प्रिन्ट करने का काम किया।
बहरहाल, कृषि विभाग के ब्रजमोहन सोलंकी की रिपोर्ट पर गुजरात के दो लोगो के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धरा 3/7, बीज नियंत्रण आदेश की धारा 3 सहित धोखाधड़ी का मामला भादवि की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ब्रजमोहन सोलंकी ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में लगातार कृषि से जुडी खाद-बीज की दुकानों पर विक्रय सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए टीम निरीक्षण कर रही है।