thief/रतलाम /लॉक डाउन के दौरान अज्ञात आरोपी ने गोदाम में रखे हजारो रूपये के आईल के डिब्बों पर किया हाथ साफ़
रतलाम,08 जून (इ खबरटुडे)। जिले में जहा लॉक डाउन के दौरान चोरी वारदाते लगातार घटित हो रही थी। वही अनलॉक के बाद भी जिले के अलग क्षेत्रों से चोरी की वारदातें सामने आ रही है। वही शहर में कई चोरियों की वारदातों की जानकारी फरियादी को अनलॉक के दौरान मिल रही है । जो लॉक डाउन के दौरान घटित हो गई थी। एक ऐसी ही चोरी वारदात माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आई जहा चोरो ने लॉक डाउन के दौरान हजारो रूपये के आईल के डिब्बों पर हाथ साफ़ कर दिया।
जानकारी के अनुसार नजर बाग कॉलोनी में रहने वाले राजेश पिता रामचद्र गोयल ने लॉक डाउन के दौरान माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत दो मुँह की बावड़ी के समीप स्थित अपने आईल कारोबार से जुड़े गोदाम में ताला रखा था।करीब डेड माह के बाद अनलॉक होने के बाद जब राजेंद्र अपने गोदाम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की अज्ञात बदमाश ने ताला तोड़कर उसमे रखे 36 हजार रूपये के कीमती 29 आईल के सील डिब्बे चुरा गया।
जिसके बाद राजेश माणक थाने पहुंचे और पुलिस को अपने गोदाम में हुई चोरी की वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।