November 22, 2024

Black Marketing /7 हजार का इंजेक्शन 36 हजार में बेच रहा था, सीएसपी ने ग्राहक बनकर पकड़ा

उज्जैन,28 मई (इ खबरटुडे)। सीएसपी ने शुक्रवार को एक मेडिकल संचालक को ब्लैक फंगस का इंजेक्शन अधिक दामों पर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ग्राहक बनकर मेडिकल पर पहुंची थी। आरोपित के खिलाफ विभिन्न् धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल से 16 इंजेक्शन जब्त किए हैं।

जानकारी अनुसार मुसद्दीपुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेस पर ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला को ग्राहक बनाकर भेजा था। सीएसपी ने मेडिकल संचालक जुगलकिशोर से इंजेक्शन मांगा।

आरोपित 7000 का इंजेक्शन 36 हजार में बेच रहा था। मेडिकल से 16 इंजेक्शन भी जब्त किए हैं।जुगलकिशोर के खिलाफ धारा 269, 270, धारा 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

You may have missed