Special vaccination plan/शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन प्लान
रतलाम,26 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन प्लान बनाया गया है। इसमें हॉट स्पॉट क्षेत्रों के उन लोगों का वैक्सीनेशन होगा जो अब तक न तो संक्रमित हुए हैं, न हीं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण पाए गए हैं।
इन क्षेत्रों के ऐसे लोग जो अब तक संक्रमण से मुक्त रहे हैं, उन लोगों को वैक्सीनेशन के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह विशेष वैक्सीनेशन प्लान बनाया गया है। इसमें वे भी शामिल नहीं होंगे जो इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में वर्तमान में बने कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत हैं।
एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत ने बताया कि 27 मई से रतलाम शहर में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, काश्यप सभागृह सागोद रोड, ऑफिसर क्लब डीआरएम ऑफिस, दो बत्ती, धोबी समाज धर्मशाला रामगढ़ तथा मोहन टॉकीज क्षेत्र घास बाजार में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में निवासरत लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन में वे लोग शामिल न हो जो पॉजिटिव हुए हैं। ऐसे लोग जिन्हें किसी भी तरह के लक्षण पिछले 15 दिन में पाए गए हैं वह भी वैक्सीनेशन में शामिल न हो। इन क्षेत्रों में यदि कंटेनमेंट बनाए गए हैं तो उन कंटेनमेंट क्षेत्रों में निवासरत लोग भी इस वैक्सीनेशन प्लान में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इन क्षेत्रों के सभी 45 वर्ष से अधिक के लोगों से आग्रह किया है कि वे वैक्सीनेशन करवाएं।