November 23, 2024

18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए ई पास की आवश्‍यकता नहीं होगी – कलेक्‍टर

रतलाम,21 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरूषोत्‍तम ने स्‍पष्‍ट किया है कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए टीकाकरण केंद्र तक आने जाने के लिए ई पास की आवश्‍यकता नहीं होगी। हितग्राही अपने मोबाईल पर ऑन स्‍पाट बुकिंग का एसएमएस दिखाकर कोविड टीकाकरण के लिए टीकाकरण केन्‍द्र तक आना जाना कर सकते हैं इसके लिए ई पास बनवाने की आवश्‍यकता नहीं होगी।

रतलाम जिले में केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण 18 स्‍थानों पर किया जाएगा
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 22 मई कोविड टीकाकरण सत्रों में कोविशील्‍ड का केवल दूसरा टीका केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को लगाया जाएगा।

कोविड संबंधी टीकाकरण सत्रों का आयोजन जिले के मांगलिक भवन मंडावल रोड खारवाकलां, पोरवाल धर्मशाला नीमचौक ताल, मांगलिक भवन जनपद पंचायत के पास बाजना, बालक छात्रावास क्रमांक 2 रावटी, महात्‍मा गांधी स्‍कूल जेल रोड जावरा, ग्राम पंचायत बर्डियागोयल, नगर पंचायत बडावदा, ग्राम पंचायत रिंगनोद, जनपद पंचायत पिपलोदा, शासकीय कन्‍या विद्यालय सुखेडा, मांगलिक भवन जूनावास मोहल्‍ला सैलाना, ग्राम पंचायत शिवगढ, ग्राम पंचायत सरवन, ग्राम पंचायत भवन धराड, शासकीय हायर सेकंडरी स्‍कूल बिरमावल, आफिसर्स क्‍लब डीआरएम आफिस दो बत्‍ती रतलाम, कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी रतलाम एवं पुराना कलेक्‍टोरेट रतलाम पर पर किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि कोविशील्‍ड का दूसरा टीका लगवाने के लिए पहले और दूसरे टीके में कम से कम 84 दिनों का अंतर होना अनिवार्य है ।

You may have missed