देश में 24 घंटे में कोरोना से अब तक की सबसे ज्यादा मौत, संक्रमण के 2.67 लाख नए मामले आए सामने
नई दिल्ली,19 मई (इ खबरटुडे)। भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का तांडव जारी है और महामारी की वजह से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. इसके साथ ही नए मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2.67 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में 2.63 लाख नए मामले सामने आए थे.
भारत में 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा मौत
भारत में कोविड-19 ( से होने वाली मौत के आंकड़ों में रोजाना बढ़ोतरी जारी है और पिछले 24 घंटे में 4525 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 18 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में 4329 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 मई को 4205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी