November 27, 2024

बेवजह घूमना पड़ा भारी /43 लोगों की सैंपलिंग में दो पॉजिटिव निकले ,आठ दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई

रतलाम18 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर में प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं व्यापारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार को प्रशासन की टीम ने शहर में बिना कारण घूम रहे हैं 43 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें ओपन जेल भेजा गया। इन सभी के सैंपल भी लिए गए।

सेंपलिंग में दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। इसी प्रकार प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी दुकान खुली पाए जाने पर 8 दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है इनमें निर्धारित समय के बाद भी व्यवसाय करनेवाले मेडिकल स्टोर सहित जनरल शॉप, किराना स्टोर, मटन शॉप की दुकानें शामिल है।

यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इसके साथ ही गली, मोहल्लों, कालोनियों में बिना कारण घूमने और समूह बनाकर बैठने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed