रतलाम : चोरो ने लॉक डाउन में बंद दुकान से हजारो रूपये के मोबाइलों पर किया हाथ साफ़ ,मंदिर में से हजारो रूपये और चांदी ले गए चोर
रतलाम 17 मई ( इ खबर टुडे) । शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन के बावजूद बदमाशों द्वारा लगातार चोरी की वारदाते घटित हो रही है। लॉक डाउन के चलते चोर बंद पड़ी दुकानों को अपना निशाना बना रहे है। बीती रात भी शहर की एक मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर हजारो रुपये की कीमती मोबाईलो पर हाथ साफ़ कर दिया। वही ग्रामीण क्षेत्र में चोरो ने मंदिर में रखी नगदी और चांदी पर हाथ साफ़ कर दिया।
जानकारी के अनुसार दो बत्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरो ने शास्त्री नगर स्थित श्री साई टेलीकॉम नामक मोबाईल की दूकान का ताला तोड़कर उसमे रखे रख 09 आईटेल 02 इंटेक्स कंपनी के करीब 70 हजार रूपये कीमत के मोबाईल चोरी कर गए। आसपास के लोगो द्वारा दूकान संचालक यश गुरयानी दुकान पर चोरी होने की सूचना मिली जिसके बाद यश ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
वही रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जैन मंदिर में चोरो ने रात्रि में घुसकर मंदिर में रखे 10 नगदी और चांदी के छत्र पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरी की सूचना मिलते रावटी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।