Accident Death पिकअप और ट्राले की भिडन्त में दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल
रतलाम,10 मई (इ खबरटुडे)।ग्राम उंडवा से मूंदडी बीच एक पिकअप वाहन को ट्राले ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक पिकअप वाहन से भैसाखादन से धराड जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे जब वे उंडवा और मूंदडी के बीच थे कि तभी पीछे से तेज गति आ रहे एक ट्राले ने पिकअप को जारदार टक्कर मारी। पिकअप चला रहे ईश्वर पिता लालू डामर 22 की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि संतोष पिता बालू डामर 25 और बंटू पिता देवा डामर 17 गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां संतोष डामर ने भी दम तोड दिया। बंटू का उपचार जारी है। पुलिस ने ट्राला चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।