Home delivery:शराब की होम डिलीवरी जबरदस्त ऑर्डर के चलते पहले ही दिन क्रैश हुआ सिस्टम
रायपुर,10 मई (इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच सोमवार से शराब की घर पहुंच सेवा शुरू कर दी गई है। करीब महीनेभर के इंतजार के बाद वैध तरीके शराब मंगाने का मौका मिला, तो शौकीनों ने इतनी मांग कर दी कि घंटेभर में ही पोर्टल (वेबसाइट) और एप ने जवाब दे गया। ठप पड़े पोर्टल को दुरुस्थ करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी।
तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल पोर्टल सुधार लिया गया है, लेकिन जितनी ज्यादा संख्या में उपयोग हो रहा है, उसे देखते हुए इसके फिर ठप (क्रैश) होने का खतरा बना हुआ है। इसके सुचारू संचालन के लिए क्षमता बढ़ाने की बात कही जा रही है। विभागीय अफसरों ने बताया कि शराब की आनलाइन बुकिंग सुबह नौ बजे शुरू होते ही अचानक लोड बढ़ गया है।
इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि अकेले रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में पहले एक-डेढ़ घंटे में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने एप डाउन लोड किया और शराब की बुकिंग की। इसी तरह अन्य शहरों से भी ताबड़तोड़ बुकिंग शुरू हो गई। इससे 11 बजे तक सर्वर की रफ्तार धीमी पड़ गई और 12 बजते-बजते वह बैठ गया।
इससे पोर्टल और एप दोनों ने काम करना बंद कर दिया। आबकारी विभाग के एक अफसर ने बताया कि बुकिंग में दिक्कत केवल रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में ही आई थी। बाकी जिलों से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।