December 26, 2024

Direction for Hospital निजी अस्पताल कोविड पेशेंट का उपचार मानवीय भावना रखकर करें, कलेक्टर ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक लेकर दिए निर्देश

dm kumar meeting

रतलाम,10 मई (इ खबर टुडे) । निजी अस्पताल संचालक कोविड पेशेंट उपचार मानवीयता का भाव रखकर करें। लूट खसोट की तो प्रशासन कार्रवाई में देर नहीं करेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक में दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित थे।

कलेक्टर द्वारा निजी अस्पताल संचालकों से चर्चा के दौरान फीडबैक भी लिया गया। जानकारी मिली की अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से गंभीर संक्रमित रोगी अस्पतालों में आ रहे हैं इन्हें भी युवाओं की अच्छी खासी तादाद है, कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को रोग उपचार एवं काउंसलिंग के लिए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की जा रही है जिसमें डॉक्टर्स द्वारा ग्रामीणजनों को उपचार के संबंध में उचित सलाह दी जाएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से गठित डॉक्टर्स पैनल द्वारा ग्रामीणजनों को मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही रोग पर नियंत्रण किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि निजी अस्पतालों में डॉक्टर रोगी के परिजनों को भी उपचार के संबंध में सलाह देवें ताकि परिवारों में गंभीर मरीजों की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। हमें जिले को कोरोना की स्थिति से उबारना है इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों की आम जनता में अच्छी इमेज हो, निर्धारित दर से ज्यादा पैसा किसी भी स्थिति में नहीं वसूली रियायती दरों पर बेहतर उपचार देना आपका सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। आप सोसाइटी से अलग नहीं हो सकते, निजी अस्पतालों की शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच में दोषी पाए गए तो दंडित होने से कोई नहीं रोक सकेगा। आयुष्मान कार्ड से आपको सात दिवस में भुगतान सुनिश्चित किया गया है निजी अस्पतालों की मानिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

आमजन की सहूलियत के लिए कमेटी गठित

    जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम में आमजन की सहूलियत के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है जो कोविड-पेशेंट के उपचार के दौरान अधिक राशि की मांग की जाने की शिकायतों की जांच कर निराकरण करेगी, तदनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। समिति को अधिकार होगा कि आवश्यकता पड़ने पर औचक निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जांच की जा सकती है।

निजी अस्पतालों में अधिक राशि मांगने की शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान, एसडीएम शहर श्री अभिषेक गहलोत, जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर बी.एल. तापड़िया तथा औषधि निरीक्षक श्रीमती सारिका अग्रवाल शामिल किए गए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds