November 22, 2024

Indian Railways: राज्यों में लॉकडाउन के कारण गतिमान व शताब्दी सहित कई ट्रेनें रद्द,

नई दिल्ली,03 मई (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना महामारी को काबू करना मुश्किल हो रहा है। रोज रिकॉर्ड केस आ रहे हैं। इसके कारण राज्यों को लॉकडाउन लगाना पड़ा है। हालांकि रेल या हवाई यात्रा करने वालों को आने-जाने की छूट है, लेकिन बिगड़ते हालात को देख लोगों ने रेल में सफर करना कम कर दिया है। यात्रियों की घटती संख्या और विभिन्न राज्यों में बढ़ती सख्ती के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते संक्रमण और दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लाकडाउन की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में लगातार घट रही है, इसे देखते हुए हजरत निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलने वाली देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन गतिमान, कालका शताब्दी सहित कई अन्य ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में जिस तरह से यात्रियों की कमी हो रही है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में कई अन्य ट्रेनें रद हो सकती हैं। हालांकि, बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए लगातार विशेष ट्रेनें चलानी पड़ रही हैं।

नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी
नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल युवा एक्सप्रेस,
बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस,
पुणे दुरंतो एक्सप्रेस,
इंदौर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस,
इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस,
इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस,
इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस,
राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस,
हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

बरेली-दिल्ली,
लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस,

You may have missed