Corona Update 02 May- और बढा संक्रमितों का आंकडा,रविवार को मिले 345 कोरोना संक्रमित,एक मरीज ने गंवाई अपनी जान
रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)। रविवार को कोरोना संक्रमण ने नया रेकार्ड बनाया। एक दिन में अब तक का सबसे बडा आंकडा रविवार को सामने आया। रविवार को कुल 345 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह है कि रविवार को कोरोना से केवल एक मृत्यु होने की सूचना है।
कोरोना संक्रमण के आंकडे लगातार बढते जा रहे है और डरावने होते जा रहे है। रविवार को सबसे अघिक कोरोना पाजिटिव मिलने का रेकार्ड बना। रविवार को कुल 345 कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। आंकडा तो अब तक का सबसे बडा आंकडा है ही,इससे भी अधिक डरावनी बात ये है कि रतलाम का पजिटिविटी रेट भी बढता जा रहा है। रविवार को मिले 345 पाजिटिव मरीज केवल 1285 सैम्पल्स की जांच में मिले है। इस हिसाब से रतलाम का पजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत से ज्यादा है। पूरे मध्यप्रदेश का पजिटिविटी रेट इन दिनों बीस प्रतिशत के आसपास है जबकि रतलाम का पाजिटिविटि रेट इसके मुकाबले बहुत ज्यादा है।
लेकिन दूसरी तरफ थोडी राहत कोरोना मृत्यु के मामले में है। पिछले कई दिनों से कोरोना मृत्यु का आंकडा चार या पांच पर टिका हुआ था,लेकिन रविवार को कोरोना संक्रमण से केवल एक मौत होने की खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुकर्जा नगर की एक 57 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। राहत की बात यह भी है कि रविवार को कुल 368 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है।