January 23, 2025

ध्यान देवे : किराना व आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी करने वालो की खैर नहीं , सूचना के लिए रतलाम पुलिस ने जारी किये हेल्पलाइन नम्बर

black marketing

रतलाम ,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण काल मे 9 अप्रैल से रतलाम जिले मे लॉक डाउन प्रभावशील है, जिस कारण किराना व अन्य आवश्यक सामग्री जैसे तेल, साबुन आदि की दुकानों पर ग्राहक सीधे जाकर सामाग्री क्रय न कर किराना आदि सामाग्री की होम डिलीवरी की सुविधा से सामाग्री को घर मे बुला सकता है । परंतु इस संकट की स्थिति मे कुछ व्यक्तिओ द्वारा किराना समान व आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी व उक्त सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचे जाने की जानकारी सामने आ रही है। जिस पर अब रतलाम पुलिस ने सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किये है।

जानकारी के अनुसार रतलाम जिले मे यदि कोई व्यक्ति,दुकानदार या संस्था किराना का सामान,आवश्यक सामाग्री जैसे तेल, साबुनआदि की कालाबाजारी कर रहा है, या उक्त वस्तुओ को निर्धारित मूल्य से अधिक दामो पर बेच रहा है, तो नीचे खबर मे उल्लेखित हेत्पलाइन नंबरो पर अपनी जानकारी साझा कर सकता है, जानकारी पर पुलिस द्वारा सक्त से सक्त कार्यवाही की जावेगी ।

पुलिस ने जिले की जनता से अपील है, की यदि उन्हे किराना या आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी के संबंध मे में कोई जानकारी हो तो हेल्प लाइन नंबर :- 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 पर बगैर किसी भय के कॉल या वट्सएप के माध्यम से सूचना से अवगत करावे । सुचनकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जावेगी ।

You may have missed