Change in train time/गाड़ी संख्या 02963 निजामुद्दीन- उदयपुर स्पेशल ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव
रतलाम,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ स्टेशन से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 02963 निजामुद्दीन- उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस के आगमन/प्रस्थान समय में 01 मई, 2021 से बदलाव किया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस के आगमन/प्रस्थान समय में 01 मई, 2021 से बदलाव किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 02963 निजामुद्दीन उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 01 मई, 2021 से निजामुद्दीन से 18.25 बजे(वर्तमान समय 16.40) चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़(04.40/04.55 आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के दूसरे दिन, वर्तमान समय 02.45/03.00) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 07.20 बजे (वर्तमान समय 05.20 बजे) उदयपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यात्रीगण, ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय हैं कि इस स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।