Movie prime

सकारात्मक खबर : मंगलवार को मिली 227 लोगों को स्वस्थ होने की खुशी

 
सकारात्मक खबर : मंगलवार को मिली 227 लोगों को स्वस्थ होने की खुशी

रतलाम ,27अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना से संक्रमित 227 लोगों को मंगलवार को स्वस्थ होने की खुशी मिली। इन्हें स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किया गया। मेडिकल कॉलेज रतलाम से आज 31 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार होम आइसोलेशन से 172 व्यक्तियों को नेगेटिव आने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।

रतलाम स्थित शर्मा हॉस्पिटल से 2 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज किया गया। रेलवे हॉस्पिटल रतलाम से 2 व्यक्तियों को,सीएचएल हास्पिटल रतलाम से 4 व्यक्तियों को, नवीन कन्या परिसर से 1 तथा अन्य सेंटर से 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।

इस प्रकार मंगलवार को 227 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होने के बाद इन सभी ने कोविड निर्देशों का पालन करने तथा अपने परिचितों, परिजनों को मास्क लगाने, पर्याप्त दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी लिया।