November 22, 2024

24 घंटों में 2,59,170 नए केस, 1761 मौत, वैक्सीन कंपनियों के साथ पीएम मोदी की बैठक आज

नई दिल्ली,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,59,170 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,761 मरीजों की मौत हुई है। करीब 1,54,761 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,53,21,089 के सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,31,08,582 ठीक हो चुके हैं जबकि 1,80,530 मरीज कोरोना के आगे जिंदगी की जंग हार गए।

अभी देश में कुल 20,31,977 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। अब तक 12,71,29,113 लोग टीका लगवा चुके हैं। केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी टीका अनिवार्य कर दिया है।

ऐसे में यह संख्या तेजी से बढ़ेगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हाई लेवल मीटिंग्स कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी देश के वैक्सीन निर्माताओं से बात करेंगे, ताकि वैक्सीन निर्माण में तेजी लाई जा सके।

You may have missed