Ratlam/ 336 रेमडेसिविर इंजेक्शन चॉपर से रतलाम पहुंचे,पढ़िए आखिर क्यों ख़ास है ये इंजेक्शन
रतलाम,15 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोविड-19 के उपचार में प्रयुक्त होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन आज बंजली एयरस्ट्रिप पर विशेष चॉपर से दोपहर 1:15 बजे रतलाम पहुंचे।
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड एवं मेडिकल कॉलेज डीन डा. शशि गांधी ने रेमडेसिविर के 7 बॉक्स प्राप्त किए। रतलाम के लिए प्रदान किए गए इन सात बाक्स में 336 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं। एयरस्ट्रिप पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान सहित मेडिकल कालेज के अधिकारी उपस्थित थे।
क्या है रेमडेसिविर दवा
रेमडेसिविर एक एंटी वायरल दवा है। इसका डेवलपमेंट हेपटाइटिस सी के इलाज के लिए हुआ था। लेकिन, बाद में इबोला वायरस के इलाज में इसका उपयोग किया गया। कोरोना वायरस के इलाज में प्रयुक्त शुरुआती दवाओं में रेमडेसिविर भी शामिल थी। जिसकी वजह से यह दवा मीडिया की सुर्खियों में रही है।
हालांकि 20 नवंबर 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि कोरोना मरीजों के इलाज में डॉक्टरों को रेमडेसिविर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। डब्ल्यूएचओ (WHO) के दावों के उलट दवा बनाने कंपनी ने रेमडेसिविर के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि दवा कोरोना के इलाज में कारगर हैं।