November 24, 2024

Ratlam/सिंधी कॉलोनी के गुरुनानक हॉल में नागरिकों ने लगवाई वेक्सिन

एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने भी दौरा कर व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की

रतलाम,05 अप्रैल (इ खबरटुडे)। सिंधी कालोनी स्थित श्री गुरुनानक भवन में भी सोमवार से वेक्सिन लगना प्रारंभ हो गई। पहले दिन से ही लोगों का अच्छा रूझान देखने को मिला और सुबह से ही सेंटर पर लोग वेक्सिन लगवाने आते रहे । प्रातः एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने भी सेंटर का दौरा किया और उपलब्ध सभी सुविधाओं एवं की जा रही वेक्सिन संबंधी कार्यवाही पर खुशी जाहिर कर उपस्थित पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेक्सिन का लाभ लेने की बात कहीं।

सिंधी कॉलोनी में भी वेक्सिन सेंटर खोला जाएं इस हेतु समाजसेवी विनोद करमचंदानी, विधायक चैतन्य काश्यप के माध्यम से सतत प्रयासरत थे जिसके चलते रविवार को श्री काश्यप ने प्रशासन से बात करके इस हेतु हरी झंडी दे दी। 5 अप्रैल प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क वेक्सिन जिला प्रशासन के देखरेख में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लगाई गई, पहले दिन से ही लोगों का अच्छा रूझान देखने को मिला और प्रातः से शाम तक वेक्सिन यहां लगाई जाती रही। 45 वर्ष से ऊपर के सभी महिला व पुरुषों ने सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे वेक्सिन लगवाई। आंगनवाडी सुपरवाईजर संगीता लोहार के अनुसार शाम 5 बजे तक कुल 166 नागरिक वेक्सिन लगवा चुके हैं।

इस दौरान समाजसेवी विनोद करमचंदानी, आनंद कृष्णानी, मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी, मयूर पुरोहित, हीरालाल करमचंदानी, नरेंद्र ममतानी, एफ.एम. धनवानी, राजू परियानी, जी.एल. वरधानी, संतोष लालवानी, धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा, बलराम भट्ट, तन्मय त्रिवेदी, मीना टांक, श्री सुभाष, धीरज प्रजापत, सांवरलाल, मुकेश सोनी, राजेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थे। उन्होंने सभी समाजजनों एवं अन्य समाज के लोगों से अपील है कि वे इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें एवं वेक्सिन जरूर से जरूर लगवाएं। मंगलवार को भी दिन भर इसी सेंटर पर वेक्सिन लगाई जाएंगी।

You may have missed