bribe/डीएफओ आफिस का बाबू 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ में आया
बड़वानी,27मार्च (इ खबरटुडे)। बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित वन मंडल अधिकारी कार्यालय में शनिवार दोपहर इंदौर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की इस दौरान टीम ने डीएफओ कार्यालय के बाबू को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त इंस्पेक्टर आशा सेजकर ने बताया कि अंजड़ निवासी गौतम पुत्र रामदेव पवार की अंजड़ में राजपुर रोड पर फर्नीचर की दुकान है।
गौतम ने लोकायुक्त एसपी को गत 25 मार्च को शिकायत की थी। इसमें फरियादी ने बताया था कि वन मंडल अधिकारी कार्यालय बड़वानी के क्लर्क इंदरराज सिसोदिया द्वारा बढ़ई के लाइसेंस का रिनुअल करने के नाम पर 3 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।
मोलभाव के बाद ढाई हजार रुपए देना तय हुआ। शनिवार को आवेदक डीएफओ कार्यालय पहुंचा और क्लर्क सिसोदिया को जैसे ही ढाई हजार रुपए दिए लोकायुक्त टीम ने आरोपित को रंगे हाथों पकड़ा। बड़वानी के सर्किट हाउस में फिलहाल कार्रवाई जारी है।