October 15, 2024

श्रीराम प्लास्टिक से 750 किलो पॉलीथीन जब्त कर 10,000 का किया जुर्माना,सांई लीला इण्डस्ट्रीज को किया सील

रतलाम,19 मार्च (इ खबरटुडे)। शासन निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र रतलाम में 50 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन व प्लास्टिक उपयोग प्रतिबंधित किये जाने के तहत कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

इण्डस्ट्रीज एरिया स्थित श्रीराम प्लास्टिक द्वारा 50 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन का निर्माण करने पर निगम के स्पॉट फाईन दल ने निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार 10 हजार का जुर्माना कर 750 किलो पॉलीथीन जब्त की साथ ही सांई लीला इण्डस्ट्रीज को सील किया गया। इसके अलावा खुले में गंदगी करने पर नाहरपुरा क्षेत्र में श्री रेडियो पर 500 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया।

जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े, उप स्वच्छता निरीक्षक विराट मेहरा के अलावा मनोज टांक, पवन झांझोट, आकाष शिन्दे, राकेश ललावत व मनोज झांझोट आदि के द्वारा की गई। गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना किये जाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

You may have missed