online cheating : आनलाइन पेमेन्ट के जरिये धोखाधडी का मामला,बैैंक खाते से उडाए 61 हजार रु.
रतलाम,17 मार्च (इ खबरटुडे)। मोबाइल पेमेन्ट एप्प्स के जरिये रुपयों का आनलाइन ट्रांसफर कई बार खतरनाक साबित होता है। गूगल पे के माध्यम से उन्नीस सौ रु. ट्रांसफर करने के चक्कर में एक युवक धोखाधडी का शिकार हो गया और अज्ञात आरोपी ने उसके बैैंक खाते से 61 हजार रु. उडा लिए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,स्थानीय कटारिया प्लास्टिक में काम करने वाले तथा हिमालय होटल में रहने वाले पंकज पिता सत्यवीर शर्मा 22 ने विगत 14 मार्च की दोपहर को गूगल पे के माध्यम से दीपक इ मित्र को 1900 सौ रु. ट्रांसफर करने का प्रयास किया था,लेकिन यह ट्रांजेक्शन फेल हो गया था। पंकज ने दो बार प्रयास किए थे,लेकिन दोनो ही बार ट्रांजेक्शन फेल हो गए थे। लेकिन कुछ ही घण्टों बाद जब पंकज ने जब बैैंक खाते का बैलेन्स चैक किया,तो उन्हे पता चला कि उनके खाते से 1900 रु.कट गए थे। पंकज ने इस बात की शिकायत स्टेट बैैंक के कस्टमर केयर से की। स्टेट बैैंक द्वारा उसे बताया गया कि गूगल पे के माध्यम से किए गए ट्रांजेक्शन में एसबीआई ुकुछ नहीं कर सकती। पंकज को गूगल पे से ही बात करना पडेगी।
पंकज ने गूगल पर सर्च करके गूगल पे का कस्टमर केयर नम्बर ढूंढा और कस्टमर केयर के नम्बर 9823809117 पर बात की। उक्त मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति ने पंकज को आश्वस्त किया कि उनके पैसे रिफण्ड कर दिए जाएंगे। उक्त व्यक्ति ने पंकज से कहा कि वह पंकज के फोन पे एकाउण्ट पर एक न्मबर भेज रहा है,जिसे क्लिक करने पर पैसे रिफण्ड हो जाएंगे। उक्त व्यक्ति ने पंकज के मोबाइल पर 51515 नम्बर भेजा। इस नम्बर को क्लिक करते ही पंकज के बैैंक खाते से 51515 रु. कट गए। जब पंकज ने उक्त व्यक्ति से शिकायत की तो उसने कहा कि चिन्ता मत करो,मै एक नम्बर भेज रहा हूं उसे टाइप कर देना,तो पूरा पैसा वापस हो जाएगा। उक्त व्यक्ति ने दूसरी बार फोन पे न. 9721928126@ IBL से 9999 नम्बर भेजा। पंकज ने जब इस नम्बर पर क्लिक किया तो फिर से उसके बैैंक खाते से 9999 रु. कट गए। इस तरह एक समय पर पंकज को दो बार ठग लिया गया और उसके बैैंक खाते से 61514 रु. उडा लिए गए।
पुलिस थाना स्टेशन रोड पर पंकज की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।