bloody clash murder : सोशल मीडिया साइट पर वीडियो हटाने की बात को लेकर युवको में खूनी संघर्ष,एक युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,14 मार्च (इ खबरटुडे)। सोशल मीडिया साईट पर वीडियो हटाने की बात पर हुए विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी। मामले में तीन और लोगों ने मारपीट की थी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि दो पक्षों में चाकू, ईंट-पत्थरों से मारपीट के बाद घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके बाद अजहर पिता अनवर शेरानी उम्र 20 साल निवासी शेरानीपुरा की रिपोर्ट पर सोहेल, गबरू, जीशान, साबिर, सादाब, असनन जीशान का भाई के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। अजहर ने पुलिस को बताया कि शेरानीपुरा में उसकी गैरेज है। 13 मार्च की रात 11 बजे वो और उसके दोस्त जुनैद पिता जाहिद, सोहेल और जाहिर के साथ फिरंगी कैफे गुजराती स्कूल के पास चाय पी रहे थे। इसी बीच वहां अन्य दोस्त जीशान वहां पहुंचा। उसने अजहर को कहा कि उसने जो स्टोरी इंस्टाग्राम पर डाली है, उसे हटाए। यह कहते हुए गाली गलौज करने लगा। इसपर जब दोस्तों ने मना किया तो उसने सभी को अपने घर चलने को कहा। लेकिन बाद में वो सब बाइक से सोहेल, जाकिर, जुनैद और अजहर घटला गए। जुनैद ने बताया जैसे ही बाइक से उतरे जीशान, गबरू, शादाब और सोहेल ने मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। सादाब ने चाकू से जान से मारने के इरादे से सोहेल को पेट में चाकू मार दिया। जाकिर को जीशान ने चाकू मारा जो पसली और कंधे में लगा।
देर रात युवक की हुई मौत
अजहर छुड़ाने गया तो सोहेल, गबरू, साबिर और असनन जीशान के भाई ने ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया। जुनैद की बाईक भी आरोपियों ने पूरी तरह तोड़ दी। बड़ी मुश्किल से वो जुनैद, सोहेल, जाकिर आदि को अस्पाल लेकर आए। पेट और सीने में चाकू लगने पर सोहेल और जाकिर गंभीर घायल हो गए। जुनैद और अजहर दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाए जहां रात करीब 12:20 बजे सोहेल को इंदौर रेफर कर दिया। थोड़ी देर बाद आॅपरेशन थियेटर में जाकिर की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।