November 23, 2024

Cleanliness Resolution/महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

आकर्षक रांगोली के माध्यम से बताए गए कचरा निपटान के तरीके

रतलाम,11 फरवरी(इ खबरटुडे)। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के हजारों नागरिकों ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के लिए नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए फीडबैक में सकारात्मक जवाब देने का वादा किया है।

नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देश और मार्गदर्शन में शहर के अनेक शिवमंदिरों में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए वही अलग-अलग स्थानों पर आकर्षक रांगोली बना कर कचरा निपटान के तरीके लोगों को समझाए गए।

गुरुवार को अलसुबह से ही शिव मंदिरों पर नगर निगम के स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम शुरु हो चुके थे। गढकैलाश, काशी विश्वनाथ, मनकामनेश्वर, अमरेश्वर महादैव सहित सभी मंदिरों के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ ही मंदिर में आए शिवभक्तों को सफाई मित्र समूह के सदस्य फीडबैक पेम्पलेट का वितरण कर उनसे मौके पर ही 1969 पर काँल करने का अनुरोध करते रहे। अनेक भक्तों ने स्वच्छता से जुड़ी इस पहल की सराहना करते हुए फीडबैक में सकारात्मक जवाब देने का संकल्प दोहराया है।

इस मौके पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि स्वछता भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। हमारी भारतीय संस्कृति के किसी भी समाज में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था होती है. कई त्योहार आदि भी स्वच्छता को ध्यान में रख कर ही मनाये जाते हैं. हमारे आदिवासी समाज साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं. उनके घरों की बसावट और चित्रकला से भी स्वच्छता का महत्व उजागर होता है. आधुनिक समय में स्वच्छता को नया आयाम देने में महात्मा गांधी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. उनका स्वच्छता के प्रति लगाव इस कथन से परिलक्षित होता है कि अगर स्वतंत्रता और स्वच्छता में चयन करना पड़े, तो मैं स्वच्छता को चुनूंगा. स्वतंत्रता को टाला जा सकता है, पर स्वच्छता को नहीं टाला जा सकता है।

उन्होने बताया कि अस्वच्छता बीमारियों को जन्म देती है ऐसे में जरुरी है कि हर कोई स्वच्छता को अपना कर अपना जीवन स्वस्थ और शहर को सुंदर बनाने का प्रयास करे। हमारा प्रयास है कि शहर के सभी वार्ड जीरो वेस्ट हो, इसके लिए प्रयास शुरु किए गए और कुछ वार्डो में जीरो वेस्ट की कार्रवाई प्रगति पर है।

आयुक्त सोमनाथ झारिया ने नगरवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाए देते हुए कहां कि इस पावन पर्व पर नगर के सभी तीन लाख स्वच्छता सुपर स्टार संकल्प ले कि वे स्वच्छता के मामले में रतलाम को देश में नम्बर-1 बनाएगे और सेव,साड़ी और सोने के बाद सफाई मेें ही रतलाम का नाम विश्वभर में चर्चित होगा।

नागरिक गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रख कर इसे कचरा संग्रहण वाहन में ही डाले। अमानक प्लास्टिक का बहिष्कार करे, डिस्पोजल कप और गिलाश से नाता तोड़े और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करे।

You may have missed