October 14, 2024

road accident/दर्दनाक सड़क हादसा , बस खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत

चंबा,10 मार्च (इ खबरटुडे)। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र तीसा में आज (बुधवार) एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार बस में करीब 17 लोग सवार थे। जिसमें 6 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो ने अस्पताल में जान गंवा दी। इसके अलावा 28 साल के बस चालक की चंबा रेफर करते समय मौत हो गई।

दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक्सिडेंट में मारे गए लोगों को परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस की छत और सीटें अलग होकर बिखर गई।

तीसा बस हादसे में मृतकों की सूची-
30 वर्षीय दिशा पत्नी जन्म सिंह निवासी गांव मंगली डाकघर भौडास तहसील चुराह जिला चंबा
30 वर्षीय खेम सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव भटारी डाकघर थनेईकोठी तहसील चुराह जिला चंबा
55 वर्षीय भागदेई पत्नी उमेदा निवासी गांव चुहाड़ डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चंबा
58 वर्षीय उमेदा पुत्र हरदियाल निवासी गांव चुहाड़ डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चंबा
25 वर्षीय चमन सिंह पुत्र सिंह निवासी गांव झज्जा डाकघर झज्जाकोठी तहसील चुराह जिला चंबा
42 वर्षीय ध्यान सिंह पुत्र महाजन निवासी गांव गलियास डाकघर बैरागढ़ तहसील चुराह जिला चंबा
35 वर्षीय पुन्नी देवी पत्नी तिलक राज निवासी गांव एवं डाकघर बोंदेड़ी तहसील चुराह जिला चंबा
42 वर्षीय सिंह पुत्र दस रावण निवासी गांव गलियास डाकघर बैरागढ़ तहसील चुराह जिला चंबा
28 साल के बस चालक की चंबा रेफर करते समय मौत

You may have missed