November 23, 2024

आवास योजना की सूची में नाम आने के बाद भी नहीं मिला आवेदक को आवास का लाभ ,मामला जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचा

रतलाम,09 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन ने जनसुनवाई करते हुए आवेदकों को सुना। आवेदनों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए, इस दौरान 62 आवेदनों पर सुनवाई की गई।

जनसुनवाई में नामली के वार्ड क्रमांक 9 निवासी सुनील पिता गोपालजी ने आवेदन दिया कि उसे आवास योजना में मकान निर्माण के लिए तीसरी किस्त अब तक प्राप्त नहीं हुई है,मकान कार्य पूरा हो चुका है। उसके आवेदन पर नगर पालिका अधिकारी नामली को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसी तरह नामली के ही आवेदक लाला पिता सत्यनारायण ने भी आवेदन में कहा कि आवास योजना में आवेदन देने और लिस्ट में नाम होने पर भी आवास का लाभ नहीं मिला है। इस आवेदन पर भी नामली नगर पालिका अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रानीगांव पिपलोदा निवासी ललिताबाई ने आवेदन दिया कि उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मावता से बिना किसी कारण स्वीपर पद से हटा दिया गया है। कार्यवाही के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।

नगर निगम जल प्रदाय विभाग में दैनिक वेतनभोगी के पद पर कार्यरत प्रभुलाल द्वारा आवेदन दिया गया कि एक अन्य व्यक्ति द्वारा उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग एवं मारपीट की गई। आवेदन संबंधित अधिकारी के पास कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। ग्राम उमरन के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि गांव के मजरे हिम्मतगढ़ में भंवर पिता धन्ना के मकान से लेकर हेमराज के मकान तक घाट की कटिंग कर रोड बनाए जाना अत्यावश्यक है क्योंकि ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

सैलाना की पूजा ने आवेदन दिया कि उसके पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर का खर्च चलाने में बहुत परेशानी आ रही है, आर्थिक सहायता दी जाए। आवेदन पर एसडीएम सैलाना को सहायता के लिए निर्देशित किया गया।

You may have missed