November 15, 2024

जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीते वर्षो में 6 पशु चिकित्सालय व औषधालयओ की स्वीकृति

रतलाम ,08 मार्च(इ खबरटुडे)।जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीते वर्षो में 6 पशु चिकित्सालय व औषधालयओ की स्वीकृति दी गई ।क्षेत्र के 942 ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में अनुदान प्रदान किया गया ।बालिका छात्रावास सुजापुर में भवन निर्माण किया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी विभागीय मंत्रियों ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर में दी ।विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 19 स्थानों पर पशु औषधालय व पशु चिकित्सालय संचालित किए जा रहे हैं। यहां सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सहित अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग पद स्वीकृत होकर कुल 51 पद के विरुद्ध 25 अधिकारी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।

शेष पदों की पूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं ।आप ने आगे बताया कि विगत 5 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के 6 स्थानों पर पशु चिकित्सालय व औषधालय भवन की स्वीकृति दी जाकर निर्माण कराए गए। इसके अलावा पशुधन बीमा योजना, विद्यासागर डेयरी योजना, समुन्नत पाड़ा प्रदाय योजना, नंदी शाला योजना सहित विभिन्न योजनाओं में 942 हितग्राहियों को अनुदान भी प्रदान किया गया ।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर जवाब देते हुए बताया कि बालिका छात्रावासों के लिए अधोसंरचना संरक्षण व विकास योजना के तहत भवन निर्माण की कार्यवाही की जा रही है ,जिसमें पिपलोदा विकासखंड के सुजापुर छात्रावास का भी नाम शामिल है। आपने आगे बताया कि जिले के साथ बालिका छात्रावासों में तीन करोड़ 11 लाख के निर्माण कार्य कराए गए।

सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि रतलाम जिले में दिव्यांगों की संख्या 7758 है ,गत वर्ष जावरा व पिपलोदा विकासखंड में 168 दिव्यांगों को ट्रायसिकल,व्हीलचेयर ,बैसाखी,कैलिपर्स, श्रवण यंत्र व मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई ।इसके अलावा विकलांगों का परीक्षण शिविर वर्तमान में भी आयोजित किए जा रहे हैं।

डॉ पांडेय के प्रश्न पर जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम जिले में 35 स्थानों पर अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावास संचालित की जा रहे हैं 63 स्थानों पर जनजातीय वर्ग के छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है ।इसमें 48 स्वयं के विभाग के भवन हैं तथा 13 स्थान पर छात्रावास अन्य भवनों में संचालित किए जा रहे हैं।

You may have missed