ब्रिगेड ग्राउंड में ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री मोदी का निशाना, बोले- लोकसभा में टीएमसी हाफ, इस बार साफ
कोलकाता,07 मार्च(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि लोससभा में टीएमसी हाफ, इस बार साफ। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने चुपचाप कमल छाप से कमाल किया।
आपके एक वोट की ताकत कश्मीर से लेकर अयोध्या तक दिखी है। इस बार आपको जोर से छाप, टीमएसी साफ के इरादे से आगे बढ़ना है। भाजपा वो पार्टी है, जिसके डीएनए में बंगाल का सूत्र है। भाजपा वो पार्टी है, जिस पर बंगाल का अधिकार है। भाजपा वो पार्टी है जिस पर बंगाल का कर्ज है। भाजपा ये कर्ज कभी चुका नहीं सकती, लेकिन बंगाल की माटी का तिलक लगाकर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहती है।
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग आपसे केवल यही एक सवाल पूछ रहे हैं। बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया, लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था। बंगाल से ‘मां, माटी, मानुष’ के लिए काम करने का वादा किया। लेकिन आप मुझे बताएं, क्या टीएमसी पिछले 10 वर्षों में यहां आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने में सफल रही है? ‘मां, मानुष, माटी’ की हालत से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। सड़कों पर और उनके घरों में माताओं पर हमले हो रहे हैं।
हाल ही में, एक 80 वर्षीय मां पर क्रूरता ने पूरे देश के सामने अपका क्रूर चेहरा दिखाया। मैं दीदी को बहुत समय से जानता हूं। वह वही व्यक्ति नहीं है, जिसने वामपंथ के खिलाफ आवाज उठाई थी। वह अब किसी और की भाषा बोलती हैं। आपने बंगाल को विकास के बजाय अलगाव की ओर धकेल दिया है और इसी वजह से कमल खिल रहा है। आपने लोगों को धार्मिक तर्ज पर विभाजित किया। इसी वजह से कमल खिल रहा है।
टीएमसी का खेल खत्म, विकास शुरू …
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी का खेल खत्म, विकास शुरू … भाजपा को निडर होकर वोट दें, खराब शासन के खिलाफ वोट करें। ये लोग अनुभवी लोग हैं और बहुत खेलते हैं! उन्होंने काफी भ्रष्टाचार किए हैं और बंगाल के लोगों को लूटा है। उन्होंने यहां तक कि एम्फन के लिए भेजी गई राहत राशि भी लूट ली।
मैं भारत के हर कोने में रहने वाले गरीब लोगों की दुर्दशा को समझता हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे विरोधी कहते हैं कि मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम जिनके साथ बड़े हुए हैं, वे हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं गरीबी में पला-बढ़ा हूं। इसलिए मैं भारत के हर कोने में रहने वाले गरीब लोगों की दुर्दशा को समझता हूं। मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।