November 17, 2024

Corona risk/मास्क नहीं पहनने पर सख्ती से वसूली जाएगी पेनल्टी:कलेक्टर गोपालचंद्र डाड

कोरोना का खतरा बना हुआ है, मास्क का उपयोग करें

रतलाम ,06 मार्च(इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती की जाएगी। मास्क का उपयोग नहीं करने पर सख्ती से पेनल्टी वसूली की जाएगी। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने शनिवार को कोरोना को लेकर आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का खतरा बना हुआ है, बचने के लिए मास्क पहनना अत्यावश्यक है। महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों में संक्रमण तेजी से फैला है इसलिए रतलाम जिले में भी सावधानी बरतना बहुत जरूरी हो गई है।

सभी राजस्व अधिकारी अपनी टीमों को सक्रिय करें, मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध पेनल्टी वसूल की जाए। कलेक्टर ने कहा कि यूएसए तथा यूके में 3 माह पूर्व कोरोना की नई स्ट्रेन आई थी जिसके प्रभाव से हमें बचना है।

You may have missed