November 17, 2024

जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलकर की विकास कार्यो की चर्चा

रतलाम,06 मार्च(इ खबरटुडे)। जावरा नगर की सीमा में 72 वैध कालोनी और 70 अवैध कालोनी है। वैध कालोनियों में मूलभूत आवश्यकताओं व सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए शासन से नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में बन्द उद्योगों का दूषित पानी अभी भी भूजल को प्रदूषित कर रखा है।

उक्त जानकारी जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के सवालों के जवाब में विभागीय मंत्रियों ने दी है ।डॉ पांडेय के प्रश्न पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा नगर में 72 वैध और 70 अवैध कालोनियां हैं ।वैध कालोनियों में 33 ऐसी कालोनियां है जहां मूलभूत कार्य किये गए,लेकिन 39 कालोनियों में रहवासियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्य पूर्ण नही किये गए।

साथ ही नालियां,सड़क,बगीचे,निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित भूमि ,आडिटोरियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध नही है,,जिसके लिए नगर पालिका परिषद जावरा द्वारा कार्यवाही की जा रही है। विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि इप्का लैबोरेट्री सेजावता और ग्रेसिम इंडस्ट्री नागदा द्वारा प्रदूषित जल के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है इसकी मॉनिटरिंग व जांच विभाग द्वारा निरंतर की जाती है।

औद्योगिक क्षेत्र डोसीगांव रतलाम में बंद पड़ी सज्जन केमिकल और जयंत विटामिन्स लि द्वारा भूमि में छोड़े गए प्रदूषित जल से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में लाल पानी की कठिनाई आ रही है,इस हेतु वाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।इन प्रभावित क्षेत्रों में भूजल की गुणवत्ता सुधार की योजना केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा बनाई जा रही है।

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने डॉ पांडेय के प्रश्न के उत्तर में कहा कि जावरा नगर में पीलिया खाल प्रदूषण मुक्त कार्ययोजना बनाई गई है,जिसकी वित्तीय स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी।जिसकी प्रक्रिया चल रही है।विधायक डॉ पांडेय के अन्य प्रश्न पर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में आयुष केंद्रों को उन्नयन करने की योजना चल रही है।रिक्त पदों की भी पूर्ति की जाएगी।क्षेत्र में 3 केंद्र पंचायत के भवन में संचालित हो रहे है।शेष चार केंद्रों के स्वयं के भवन है।

You may have missed